UPSC IES / ISS 2021 Interview Schedule: Union Public Service Commission (UPSC), ने IES तथा ISS पदों के लिए DAF ऑनलाइन आवेदन को जारी किया है, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरे थे उनका UPSC IES / ISS 2021 Interview Schedule जारी कर दिया गया है, आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Important Dates
DAF आवेदन करने की तिथि
15-28 सितम्बर 2021
आवेेेदन की शुरुआत
08/04/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़
27/04/2021 06:00 Pm तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि
27/04/2021
परीक्षा तिथि
16/07/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
29/07/2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि
09/09/2021
इंटरव्यू शेड्यूल जारी तिथि
30/10/2021
Application fee
जनरल / OBC
200/- रुपये
SC/ST/PH
शून्य/- रुपये
महिला (सभी समुदाय)
शून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
Age Limit – 01/08/2021
न्यूनतम आयु
21 वर्ष
अधिकतम आयु
30 वर्ष
नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
Recruitment Details
कुल पदों की संख्या :26
पद का नाम
कुल पद
योग्यता
भारतीय आर्थिक सेव (IES)
15
◆भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र / एप्लाइड इकोनॉमिक्स / बिजनेस इकोनॉमिक्स / इकोनोमेट्रिक में पोस्ट ग्रेजुएट / मास्टर डिग्री उत्तीर्ण / अपीयरिंग।
भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS)
11
◆सांख्यिकी / गणितीय सांख्यिकी / एप्लाइड सांख्यिकी विषय के साथ उत्तीर्ण या अपीयरिंग / मास्टर डिग्री सांख्यिकी में / गणितीय सांख्यिकी / एप्लाइड सांख्यिकी में।
UPSC IES / ISS 2021 Interview Schedule – Download admit card like this
यदि आप UPSC IES / ISS 2021 Interview Schedule का एडमिट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर रख सकतें हैं।