UPSC CMS 2021 Admit Card

UPSC CMS 2021 Admit Card : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरे थे तो UPSC CMS 2021 Admit Card जारी हो गई है, आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Dates

आवेेेदन की शुरुआत 07/07/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 27/07/2021 से 06:00 PM तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि 27/07/2021
परीक्षा तिथि 21/11/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 30/10/2021
रिजल्ट जारी होने की तिथि अघोषित

Application fee

जनरल / OBC 200/- रुपये
SC/ST शून्य /- रुपये
महिला शून्य /- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

Age Limit – 01/08/2021

◆उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
◆उम्मीदवार का जन्म 02/08/1988 से पहले नहीं होना चाहिए।
नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.

Recruitment Details

कुल पदों की संख्या : 838

◆ केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा (CHS) में जूनियर स्केल पद : 349 पद
◆रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकार (ADMO) : 300 पद
◆जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) ग्रेड II में NDMS या EDMC या SDMC : 05 पद
◆विभिन्न दिल्ली नगर परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) : 184 पद

Eligibility

◆भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल (MBBS) की डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना।
◆अधिक जानकरी के लिये अधिसूचना पढ़े।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

सभी प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए Sarkari Jobs Free पर जरुर विज़िट करें।

Leave a Comment